Sri Lanka vs Pakistan: एशिया कप में शुक्रवार को सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंका का सामना पाकिस्तान से होगा. इस मैच के बाद दोनों टीमें एशिया कप के फाइनल में भी एक-दूसरे से भिड़ेंगी. एशिया कप में इन्हीं दो टीमों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. दोनों टीमे सुपर फोर के इस आखिरी मुकाबले में अपने बेंच स्ट्रेंश को परखने की पूरी कोशिश करेगी. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की किन खिलाड़ियों को चुनकर आज आप एक मजबूत ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के लिए परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
कुसल मेंडिस, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, भानुका राजपक्षे, मोहम्मद नवाज (उपकप्तान), दासुन शनाका, शादाब खान, वनिन्दु हसरंगा, नसीम शाह, चमिका करुणारत्ने, हारिस रउफ.
दुबई में खेला जाएगा मुकाबला
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का यह आखिरी मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच 9 सितंबर को भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरू होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का अंतिम मैच दुबई में खेला जाएगा. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आपको स्टार स्पोर्ट्स पर मिलेगी. वहीं आप इस मैच को अपने फोन में भी हॉटस्टार की मदद से देख सकते हैं.