पटना एक बार फिर हुआ शर्मशार,मुक 8 वर्षीय मासूम के साथ हेवानीयत ,मकान मालिक के पोते ने दिया घटना को अंजाम ,आरोपी के द्वारा दी जा रही है धमकी
खबर दिघा थाना झेत्र की घटना है जहा अकेला मुक मासुम के साथ जबर्दस्ती करने की कोशिश किया गया ,दिनांक 24.01.2024 करीब संध्या 4:00 बजे से 5:00 बजे के बीच बच्ची अपने घर मे अकेली खेल रही थी तभी आरोपी अकेला देख घुस गया ओर उसको साथ जबर्दस्ती करने लगा तब मासूम ज़ोर ज़ोर से रोने लगी तब मासूम की माँ रोता सुन दौर कर ओर देखि की आरोपी उसके साथ जबर्दस्ती करने का कोशिश कर रहा हो जबरन उसको पकड़े हुए है तभी मासूम की माँ अपने पति को कॉल कर 11 बजे बुलाई तब आनन फानन मे पति घर पर आया ओर घटना की जानकारी दी तब मासूम के पिता इलाज हेतु हॉस्पिटल ले जा रहा था आरोपी के घर वाला धमकी देने लगा ओर जाने नही दिया जा रहा था तब स्थानियों लोगो की मदद से उससे निजी कुर्जी हॉस्पिटल मे ले जया गया जहा उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया ।जब पीड़िता वह इलाज हेतु पाहुचा तो पीएमसीएच पुलिस का मामला देखते हुए भर्ती नहीं ली तब पीड़िता ने अपने दोस्त के मोबाइल से 112 पर कॉल किए तब 30 मिनिट के अंदर मे आ कर पीड़िता के परिवार से बयान लिया ओर विडियो बयान लिए जिसमे पीड़िता के परिवार वालों ने सम्पूर्ण घटना की जानकारी दी उसके बाद पीड़िता का इलाज चालू हुआ उसके बाद पीएमसीएच के डॉक्टर के द्वारा जो भी साबुत था वो पीएमसीएच के अंडर टी ।ओ।पी ।मे भेजा गया ओर पीड़िता के माँ ने बयान दर्ज़ किया गया। उसके बाद पीड़िता ने दिघा थाना अपना घटना की भी जानकारी दी आरोपी के रूप मे फकीरा राय के पोता के रूप मे हुआ है पीएमसीएच मे मासूम का इलाज तीन दिन से चल रहा जहा उसकी स्थिति सामान्य है ओर खतरे से बाहर है ।
पीड़िता के परिवार बहुत डरे हुए ओर मिल रही है धमकी
घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है घटना के बाद उसको बराबर धमकी दिया जा रहा है ओर मुकदमा नही करनी की धमकी दी जा रही है जब घटना के बाद पीड़िता के घर वाले इलाज हेतु ले जा रहे थे तों आरोपी के घर वाले ओर उनके लोगो द्वारा उन्हे जाने नही दिया जा रहा था ओर वहा के स्थानियों लोगो कि मदद से हॉस्पिटल ले जया गया जहा उसके पीएमसीएच मे रेफर कर दिया गया जहा उसका इलाज प्रस्तुति बिभाग मे 3 दिन दिनो से चल रहा है जहा उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है
इलाज के दोरान महिसा के रूप मे पाहुचा 112
जब पीएमसीएच रेफर के बाद पुलिस का मामला देखते हुए एड्मिट नही लिया जा रहा था तब पीड़िता ने 112 पर कॉल किया ओर घटना की जानकारी दि तब 30 मिंट के अंदर आ कर पीड़िता का विडियो के माध्यम से बयान लिया ओर इलाज करने का डॉक्टर से अनुमति दिया पीड़िता के परिवार ने 112 के अधिकारी का आभार प्रकट किया उसके बाद पीड़िता ने वह के टी ओ पी मे भी अपना बयान दर्ज कर आवेदन लिखया ओर घटने की विस्तृत जानकार दि ओर पीएमसीएच के डॉक्टर के द्वारा सेमपल ओर साबुत प्रशासन को सोपा गया
पीड़िता न्याय के लिए पाहुचा दिघा थाना
जब इलाज पीएमसीएच चल रहा था उसी क्रम मे दिघा थाना से कॉल आने के बाद पीड़िता का परिवार दिघा थाना पाहुच जहा पर पीड़िता के पिता ने जानकारी देते हुआ कहा की मे दिघा थाना मे बयान दर्ज करवा दिया हूँ लेकिन आरोपी ओर थाना के द्वारा केस न करने का दबाब बनया जा रहा है ओर मुवजा देने की बात कह रहि थी ओर मेरे मोबाइल मे जो भी साबुत थी वो थाना मे उपस्थित मेड्म के द्वारा मिटा दिया गया पीड़िता ने बतया की अभी तक मुझे किसी भी तरह का कोई कागजात ओर नहीं कोई जानकारी दि जा रही है
प्रशासन एक तरफ मसिहा तो एक तरफ दुश्मन
जहा 112 के टी ओ पी अधिकारी मसीहा बनकर आई ओर सम्पूर्ण घटना को ईमानदारीपूर्वक बयान लिया ओर इलाज की अनुमति दिलवाई ओर अपने कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक पालन किया वही दिघा थाना की लापरवाही सामने आई जहा आरोपी को बचाने की कोशीश कर रही है ओर पीड़िता पर दबाब दे रही ओर मुआवजा दिलवने की बात कर रही है वही पीड़िता एक गरीब ओर अनुसूचित जाती है जब की आरोपी अमीर ओर उच्च जाती जिसका लाभ आरोपी उठा कर मामले की दबाने की कोशिश कर रही है
मासूम पीड़िता है मुक
पीड़िता की स्थिति एसी है की वो बोल नही पाती जिससे की वो अपना बयान भी दर्ज नही करवा सकती ल्किन इशारे आरोपी की पहचान करवा रही है लकीन मुक होने के अपना ब्यान भी दर्ज नही करवा सकती मासूम का इलाज प्रस्तुति विभाग मे चल रहा है जहा पीड़िता स्थिति सामान्य है
घटना के बाद अभी तक पीड़िता के परिवार वाले पीएमसीएच मे इलाज़ करवा रही है ओर पीड़िता के परिवार वाले का कहना है की अभी तक मुझे कुछ कागज न कोई जानकारी दि जा रही है न ही एफ़आईआर की कॉपी दि गई है ओर पीडिता के परिवार वाले का कहना है की मुझे मुआवजा नही चाहिए मुझे मेरी मासुम बेटी के साथ जो घटना घटी है उसका मुझे न्याय चाहिए
ओंकार नाथ की रिपोर्ट
पटना बिहार