जी.पी.ओ गोलंबर पुल पर हुआ दुर्घटना
घटना जी.पी.ओ गोलम्बर पुल की है जहा पटना जक्शन की ओर से आ रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित गाड़ी ने पुल मे मरा टक्कर जिससे गाड़ी मे सवार आदमी जख्मी हो गया।
दुर्घटना होने कारण
आर ब्लॉक से पटना जक्शन के ओर तेज़ रफ्तर आ रही गाड़ी अनियत्रित हो गई ओर सीधा जा कर पुल मे टक्कर मार दी जिससे ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया ओर गाड़ी भी छतिग्रस्त् हो गया , वही गाड़ी पे सवार व्यक्ति की हालात नाजूक बताया जा रहा है । स्थनीयों लोगो से बात चित करने पर उन्होंने बताया की दुर्घटना होने का कारण तेज़ रफ़्तार थी, स्थनीय लोगो की मदद से उसे हस्पताल मे इलाज हेतु भेजा गया है
पटना
मो. मिर्राज़ुद्दीन की रिपोर्ट