बिहार के मुंगेर जिले असरगंज नगर परिषद् छठ पूजा समारोह समिति के माध्यम से रामलला ओर सूर्य मंदिर निर्माण हेतु निकला गया भब्य कलश यात्रा
जहा सम्पूर्ण भारतवर्ष मे अयोध्या मे भव्य राम मंदिर मे 22.01.2024 को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा से हर्षोल्लास का माहौल है वही आज मुंगेर के असरगंज मे मनमोहक दृश्य देखनो को मिला, छठ पूजा समारोह समिति के माध्यम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ओर सूर्य मंदिर निर्माण हेतु मनमोहक भव्य कलश यात्रा निकला गया जिसमे छठ पूजा समारोह समिति के अध्यक्ष दिनेश बिंद, उपाध्याक्ष अधिक प्रसाद साह, विजय शंकर उपाध्याय सचिव पप्पू लहेरी ,शम्भू कुमार, ,अन्य सभी सदस्य और हजारों की संख्या मे बच्चे,महिलाए भी शामिल हुई
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और सूर्य मंदिर निर्माण हेतु निकला भव्य कलश यात्रा
जहा सम्पूर्ण भारत मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कलश यात्रा निकल रहा है वही मुंगेर के असरगंज मे मनमोहक भव्य कलाश यात्रा देखने को मिला जहा हजारों की संख्या मे भगवा रंग का झंडा ले कर जय श्री राम का जयकारा लगया जा रहा था वही सेकड़ो की संख्या मे महिलाए भी सर पर कलश ले कर यात्रा की ओर सूर्य मंदिर तक गई यात्रा मे भिड़ इतना था की जिस रोड से निकला वहा मनमोहक बन गया ओर लोग देखने के सभी लोग घर के छत् पर आ गये ओर लोगो ने भी मिलकर जमकर जय श्री राम का जयकारा लगया
छठ पूजा समारोह समिति के मध्याम से पिछले पच्चास वर्षो से मनाया जाता है छठ पूजा
रामलला की प्रानप्रतिष्ठा का आयोजन बिहार के मुंगेर जिले असरगंज नगर परिषद् छठ पूजा समारोह समिति के मध्याम से किया गया ओर उनके मध्याम से भी सूर्य मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है समिति के माध्यम से छठ पूजा का आयोजन पिछले 50 वर्षो से किया जा रहा है एवं सूर्य भगवान की प्रतिमा बैठाई जा रही है उसके के मद्देनज़र सूर्य मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया
छठ पूजा समारोह समिति के मध्याम से किया जा रहा भव्य सूर्य मंदिर का निर्माण
समिति ने कलश यात्रा के दौरान बतया की जिस दिन अयोध्या मे भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है उसी दिन सूर्य मंदिर निर्माण की निव पड़ेगी ,उसी को देखते हुए साथ साथ कलश यात्रा निकला गया ,वही समिति के अध्यक्ष दिनेश बिंद से बात चित के दौरान उन्होंने बतया की मे अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण से बहुत खुश हूँ ओर ये भारत की जीत है ओर दुनिया के लिए एक सबक ,ओर उन्होंने कहा की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22.01.2024 को होने वाली है ओर उसी को देखते हुए समिति ने ये फैसला लिए है की सूर्य मंदिर का निव भी उसी दिन होगी
महराज सुबोधानंद जी के द्वारा किया जा रहा भगवत गीता पाठ
सूर्य मंदिर निर्माण को देखते हुए भगवत गीता पाठ का आयोजन किया जा रहा है जो दिनांक 19.01.2024 से 24.01.2024 तक किया जएगा जो की महराज सुबोधानंद जी के द्वारा आरम्भ किया जाएगा कर उन्ही के मार्गदर्शन मे सूर्य मंदिर के निव भी पड़ेगी
बच्चे ओर महिलाए ने कलश यात्रा को बनाया मनमोहक
जहा हर जगह कलश यात्रा देखने को मिल रहा है वही बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज मे मनमोहक दृश्य देखने को मिला जहा हजारों की संख्या मे राम भक्त राम की धुन मे झूम रहे थे जहा पुरषो मे राम भक्ति जोरो पर थी वही महिलाए भी पीछे नही थी उनलोगो ने भी जमाकर जय श्री राम का जयकारा लगया ओर सर पर कलश ले कर कलश यात्रा निकला गया बच्चे भी हाथ मे भगवा रंग का ध्वज ले कर झूमते दिखे जब उनलोगो से बात चित किया तो उमलोगो ने बतया की हमलोग राम मंदिर ओर सूर्य मंदिर से बहुत खुश हूँ
कलश यात्रा के दौरान प्रशासन भी सतर्क दिखी ओर शांतिपूर्ण यात्रा करवाते हुए दिखी ओर छठ पूजा समारोह समिति ने कलश यात्रा को शांतिपूर्ण सफल बाने मे सहयोग किया
अमित मिश्रा की रिपोर्ट
असरगंज ,मुंगेर