.

Nation Vision News पोर्टल मे आपका स्वागत है अपनी कोई भी खबर या विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करें- 7050845399 , 9241204829

छठ पुजा समारोह समिति के द्वारा मुंगेर जिले के जलालाबाद,असरगंज मे सूर्य मंदिर निर्माण ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाला गया भव्य जुलूस

 छठ पुजा समारोह समिति के द्वारा जलालाबाद,असरगंज मे सूर्य मंदिर निर्माण ओर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु निकाला गया भव्य जुलूस


 सम्पूर्ण भारतवर्ष इंतजार कर रहा था कल वो  दिन सोमवार दिनांक 22/01/2024 समय लगभग 12:30 बजे आयोद्धा नगरी मे मे भाव्य  राम मन्दिर निर्माण के बाद रामलला का प्राण प्रतिष्ठा का  हर्षो उललाष का दिन अब आ गया है  कल प्रभावशली माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है वही छठ पुजा समारोह समिति के द्वारा जलालाबाद  असरगंज मे भाव्य जुलूस निकाला गया । असरगंज के लोगो के लिए एक ओर खुशी के दिन है की जिस दिन रामलला का प्राणप्रतिष्ठा है वही अशरगंज मे छठ पुजा समारोह समिति के द्वारा सूरी मंदिर निर्माण के निव डाली जा रही है  जुलूस निकलने के दोरान समिति के  ,अध्यक्ष दिनेश बिन्द उपाध्यक्ष अधिक प्रसाद साह ,विजय शंकर उपाध्याय ,सचिव पप्पु लहेरी ,उपसचिव दिलीप पोद्दार , राजकुमार बिन्द ,कोषाध्यक्ष  रंजन बिन्द ,उपकोषाध्यक्ष बबलू साह ,कृशनंदन गुप्ता,सोनेलाल दास ,राहुल पांडे,राजेश प्रसाद दास ,चंदर्मनी त्रिवेदी ,संभू कुमार, समिति के सदस्य ओर हजारो की संख्या मे महिलाए ,बच्चे लोग सम्मलित हुए ,पूरा असरगंज जय श्री राम के स्वर से गूंज उठा । समिति के द्वारा सूर्य भगवान की प्रतिमा को भी जुलूस मे सामील कर जलालाबाद असरगंज मे घुमाया गया जहा सभी संस्था के लोग ओर स्थानिए लोग भी हजारो की संख्या मे सामील हुए   

श्री राम के भगवा रंग मे रंगा दिखा जलालाबाद असरगंज 

छठ पुजा समारोह समिति के द्वारा निकाला गया भव्य जुलूस मे पूरा असरगंज भगवा रंग मे रंगा दिखा जहा हजारो की संख्या मे रामलला की जय करा लगा रहे थे वही हजारो की संख्या मे भगवा रंग का धव्ज लिए हुए थे जिससे पूरा जलालाबाद भगवा रंग मे दिखा जो बहुत ही मनमोहक लग रहा थे जिसको देखने के लिए आस पास के लोग की हुजूम लग जाती 

 समिति के द्वारा जुलूस मे सूर्य भगवान की प्रतिमा भी हुआ शामिल

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा होने के खुशी मे सम्पूर्ण भारतवर्ष जुलूस निकाला जा रहा रहा ओर लोगो का कहना है कल भारत दूसरी दिवाली मनाई जाएगी वही मुंगेर जिले के जलालाबाद असरगंज मे समिति के द्वारा भाव्य जुलूस निकाला गया जहा हजारो की संख्या मे लोग ने साथ दिया वही सूर्य मंदिर का भी रामललाकी प्राणप्रतिष्ठा के दिन ही निव डालने वाली है जिसके लिए आज जुलूस मे सूर्य की प्रतिमा को भी संलित कर घुमया गया ओर साथ ही साथ भगवान गणेश की भी प्रतिमा दिखी वही समिति के अध्यक्ष दिनेश बिन्द से बात चित के दोरान बताया की कल का दिन सभी भारतवासियों के लिए खुशी का दिन है जहा अयोध्या मे रामलला का प्राणप्रतिष्ठा हो रहा है ओर उन्होने ये भी जानकारी दिया कल ही के दिन सूर्य मंदिर निर्माण हेतु निव डालने वाली है ओर महराज सुबोधनन्द जी के द्वारा भगवतगीता का भी पाठा किया जा रहा है 

अमित मिश्रा की रिपोर्ट 

असरगंज ,मुंगेर 




Post a Comment

Previous Post Next Post