.

Nation Vision News पोर्टल मे आपका स्वागत है अपनी कोई भी खबर या विज्ञापन लगाने के लिए सम्पर्क करें- 7050845399 , 9241204829

ओडिशा के झांसुगोड़ा के इटाभाटा वार्ड नंबर ५ मे बच्चो मे दिखा रामभक्ति

ओडिशा के झांसुगोड़ा मे इटाभाट वार्ड नो 5 मे बच्चो मे दिखा रामभक्ति 

सम्पूर्ण भारतवर्ष मे प्राण प्रतिष्ठा का हर्षोल्लास का महोल है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सब बेसबरी से इंतजार कर रहे वही सम्पूर्ण भारतवर्ष मे कलश यात्रा भी पारम्भ हो गई है ओर हर घर के दरवाजा पर कलश ले कर जाया जा रहा है हाल्कि  22/01/2024 को अयोध्या के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा मे आम लोगो को सुरक्षा की दृष्टी से रोक नही आने की सलाह दी गई  है वही सभी को निमंत्रण कार्ड हर घर मिल चुका है ओर सभी को जागुरुक हेतु कलश यात्रा प्रारंभ हो चुका है घर घर के दरवाजे पर कलश रख कर पूजा ओर जागुरुक किया जा रहा है

ओडिशा के झांसुगोड़ा मे इटाभाटा वार्ड नो 5 मे भी कलश यात्रा मे दिखा राम भक्ति






जहाँ सम्पूर्ण भारत मे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी मे है वही रामलीला की भक्ति जोरो से चल रही है ओडिशा के झांशुगोड़ा मे इटाभाटा वार्ड नो 5 मे देखने को मिला जहा कलश यात्रा के दौरान सभी लोग रामभाक्ति मे डूबे मिले मिले जय श्री राम की स्वर से सम्पूर्ण झांसुगोड़ा गूंज उठा जहाँ बड़े लोग तो रामभक्ति मे डूबे हुए है वाही बच्चे भी पीछे नही थे बच्चे भी सर पर कलश रख कर यात्रा किया ओर जय श्री राम का नारा लगाया कलश यात्रा के दौरान सेकड़ो लोगो भगवा रंग मे दिखे ओर श्री राम का हाथों मे ध्वज लेकर जयकारा लगाया ।

कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या मे दिखी महिलाएं 

जहा  अयोध्या मे रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने के कारण  पुरुष लोगो मे खुशी का माहौल है वही महिला भी पीछे नही है  इटाभाटा वार्ड न. 5 के खुसबू सिंह,अंजु सिंह ,प्रियंका सिंह ओर अन्य महिला भी रामभक्ति मे पीछे नही थे ।महिला भी सेकड़ो की संख्या मे सहभागिता दिखाते हुए हाथों मे ध्वज ले कर जय श्री राम का जयकारा लगाई ओर रामभक्त मे डूबे मिली जहा खुशबू सिंह से बात चित के दौरान बताई की अयोध्या मे राम मंदिर के निर्माण से मे बहुत खुश हूँ ओर वो भारत की जीत बताई ओर अन्य महिला भी अयोध्या मे रामलला  की प्राण प्रतिष्ठा होने से खुशी जाहिर की ।

बच्चे ने कलश यात्रा को बनाया मनमोहक 

जहा हर जगह लोग हजारों की संख्या मे कलश यात्रा मे भाग ले रहे है वही बच्चे भी पीछे नही यह अद्भुत नजरा झांसुगोड़ा के इटाभाट वार्ड न. 5 मे देखने को मिले जहा पर अभिराज,सोम,ओम,लाड्डो ,शिखा अनमोल ओर अन्य लोग कलश यात्रा मे सहभागिता दिखाई जय श्री राम का जयकारा लगया ,वही  13 वर्षीय श्रेया सिंह और 9 वर्षीय श्रेयांश सिंह ने अपने सर पर कलश रख दोनो बच्चे ने यात्रा कर कलश यात्रा को मनमोहक बना दिया जिससे को देखने के लिए आस पास के लोगो की भिड़ लग गई वही बच्चों से बात चित करने पे बताए की  हमलोग बहुत भाग्यशाली है कि भगवान श्री राम की कलश यात्रा करने का मोका मिला ओर बच्चो ने भी जय श्री राम का जयकारा लगया ।

आरएसएस संयोजक निरज कुमार सिंह कलश यात्रा को सफल बनया

 आरएसएस संयोजक नीरज कुमार सिंह झांसुगोड़ा के इटाभाट वार्ड न. 5 जे निवासी के माध्यम से कलश यात्रा निकला गया जहा निरज् कुमार सिंह शांतिपूर्ण सफल कलश यात्रा हुआ एवं उनसे बातचीत करने पर बताया की मे कलश यात्रा होने से बहुत खुश हूँ ओर अपने आपको भाग्यशाली बताते हुए कहा की ये मेरे लिए गर्व की बात है मुझे कलश यात्रा करवाने का मोका मिला ।

आप को बता दु की सम्पूर्ण भरतवर्ष मे कलश यात्रा निकला जा रहा है सभी जगह निमंत्रण की प्रक्रिया पुरी हो चुकी है आप सभी को मालूम होगा की अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिनांक 22/01/2024 रखा गया है जो मननीय प्रभावशाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों के द्वारा होने वाला है 

ओमकार नाथ की रिपोर्ट

झांसुगोड़ा, ओड़िशा


Post a Comment

Previous Post Next Post