सीता देवी जगमोहन शाह इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय असरगंज शिक्षा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित हुआ l सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड एवं अन्य योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति आई है l हमारा नगर पंचायत असरगंज शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट हो हमसबों को एकजुट होकर प्रयासरत करना होगा l इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्री अमित कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश जायसवाल, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण मौजूद थे l साथ में ही कुछ छात्राओं के द्वारा शिक्षक के विषय में शिकायत किया गया ओर अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् के द्वारा ज्ञापन भी शिक्षा अधिकारी को दिया
आखिल शिक्षा भारतीय परिषद् के द्वारा छात्राओं की समस्यो का ज्ञापन BPRO को सोपा :-
सीता देवी जगमोहन शाह इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय असरगंज शिक्षा संवाद कार्यक्रम. मे आये bpro अधिकारी को छात्रों ने समसस्यो ओर मांगो का ज्ञापन अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् असरगंज मुगर के माध्यम से दिया गया
छात्राओं ने की शिकायत:-
छात्राओं ने की शिकायत:-
छात्रों से बात चित के दौरान बतया की सरकार 75% की उपस्थति मांगती है जब स्कूल आता हूँ तो ना यहां पढ़ाने के लिए टीचर मिलते है ,ना ढंग का शौचालय है,ना बैठने का बेंच ओर नाही पढ़ाई होती है इस तरह के मोहाल मे पढ़ाई ओर उपस्थति कैसे करु ओर छात्रों ने ये भी बतया की यदि 75 % उपस्थति नही होने पर परीक्षा मे बैठने की अनुमंती नही दी जयगी का भी धमाकी दी जाती है, यही हाल रहा तो यहा आना समय की बर्बादी होगी,जब सारी मुलभुत सुविधाएं नही दी जयगी जब तक विधार्थी समयनुसार नही आ सकते ओर छात्रों मे समस्यो को ले कर आक्रोश भी दिखा ओर स्कूल के टीचर का विरोध करते हुए गुस्सा भी जाहिर किया। ओर उन्होंने कहा की आज संवाद कार्यक्रम के बारे मे भी जानकारी नहि थी जब मालूम चला तो हमलोग आये तो यहा बैठने की कोई व्यस्था नही है ओर कडकती ठंड मे हमें जमीन पर बैठया गया
हसरागंज मुगर से अमित मिश्रा की रिपोर्ट जय हिंद नमस्कार